छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुरवासियों को दी विकासकार्यों की सौगात - सीतापुर

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को सीतापुर के दौरे पर रहें. यहां उन्होंने विकासकार्यों की सौगात जनता को दी.

मंत्री अमरजीत भगत ने दी सौगात

By

Published : Nov 21, 2019, 7:24 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: जिले के सीतापुर क्षेत्र में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को 33.13 लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित बस स्टैंड का लोकार्पण किया और 43 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन की सौगात भी जनता को दी. साथ ही जरुरतमंद 48 लोगों को शासकीय आवासीय पट्‌टे का वितरण किया गया.

सीतापुरवासियों को विकासकार्यों की सौगात

मंत्री अमरजीत ने कहा कि 'मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने वहां के विभिन्न पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा. इसके लिए राज्य शासन ने 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है'.

पढ़ें : निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने सरगुजा में ली समीक्षा बैठक

भूमिपूजन कार्यक्रम में भी हुए शामिल

इसके बाद मंत्री अमरजीत तेलईधार से रायकेरा तक बनने वाली 4.2 किलोमीटर शीलान्यास और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने भुसू में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पहुंचकर पुरस्कार वितरण और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details