सरगुजा:प्रदेश के एक मात्र एसटी आरक्षित नगर निगम के मेयर पद पर एक बार फिर डॉ अजय तिर्की बैठ चुके हैं. बीते पांच सालों में भी अजय तिर्की ही मेयर रहे हैं. पिछले 5 सालों में उनके नाम स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य रहे. अंबिकापुर का स्वच्छता मॉडल पूरे देश में अपनाया गया. देश का पहला गार्बेज कैफे भी यहीं खुला. अजय तिर्कीने ETV भारत से खास बात की है.
डॉ अजय तिर्की ने ETV भारत से की खास बातचीत उन्होंने ETV भारत ने बातचीत की और बताया कौन से ऐसे बड़े काम होंगे जो उनकी प्राथमिकता में होंगे. मेयर ने कहा कि, 'नगर निगम में सड़क, बिजली, पानी, डेवलपमेंट के काम तो आम बात है, ये सब तो जीवन भर चलता रहता है, लेकिन इस बार चुनाव कैम्पेन में उन्होंने जो दर्द महसूस किया वो था युवा पीढ़ी का नशे की गिरफ्त में होना'.
उन्होंने कहा कि, 'शहर के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी यह कर्तव्य बनता है कि युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बाहर निकाला जाए. इसे लेकर नगर निगम क्षेत्र में कई नए नियमों में सख्ती करने में साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे'. साथ ही मेयर ने शासन से सरकारी नशामुक्ति केंद्र की मांग करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध हैं. ऐसे में नशा मुक्ति केंद्र खोलने से नशे की गिरफ्त में बुरी तरह फंस चुके युवाओं को बाहर निकाला जा सकेगा.
इसके अलावा तिर्की ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अंबिकापुर के रैंक को बरकरार रखना भी उनके लिए चुनौती होगी. साथ ही नंबर 2 का खिताब पाने के बाद अब देश में नंबर 1 आने की कवायद सबसे अहम है. जिसे लेकर मेयर शुरू से ही संजीदा रहे हैं और नई पारी में भी स्वच्छता मॉडल उनकी प्राथमिकता में रहेगा.