छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

60 साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा, पीड़ित किसान लगा रहे अफसरों के चक्कर - मुआवजा

60 साल बाद भी एनएच 43 के अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है.

60 साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा

By

Published : Jul 8, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: बतौली गांव में 60 साल बाद भी एनएच 43 के लिए अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है. जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान ने शासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

60 साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा

मामला कटनी-गुमला राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 के लिए भूमि अधिग्रहण का है, जहां अधिकारियों ने प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का भरोसा देकर जमीन का अधिग्रहण किया था, लेकिन आज तक उनको मुआवजा नहीं दिया गया. जबकि सड़क निर्माण हुए करीब 60 साल हो गए हैं.

पीड़ित किसानों ने बताया कि मुआवजा न मिलने की शिकायत स्थानीय विधायक से कई बार कर चुके हैं. इसके बाद मुआवजा नहीं मिला है. किसानों ने बताया कि अब फिर से सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है और एक बार फिर जमीन अधिग्रहण हो रहा है, लेकिन इसका भी मुआवजा उन्हें नहीं मिला है.

इधर, एनएच के काम में लगे अधिकारियों का कहना कहना है कि यह मामला बहुत पुराना है. इसके लिए राजस्व विभाग को पत्र लिखा गया है. राजस्व विभाग द्वारा आदेश आते ही पीड़ित किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details