सरगुजा:29 अगस्त की रात घर में मिट्टी तेल डालकर खुद को आग के हवाले करने वाली नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई. नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पिता ने लिखित शिकायत में एक युवक पर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. मौत से पहले नाबालिग ने भी अपना बयान दर्ज कराया था. जिसमें उसने प्रेम कुमार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे.
मामला उदयपुर इलाके का है. नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर हुए दुष्कर्म को लेकर मृतका के परिजनों ने 29 अगस्त को गांव में पंचायत की बैठक बुलवाई थी. पंचायत में युवक ने किशोरी के साथ किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार कर दिया था. जिसके बाद लड़की ने 29 अगस्त की रात घर में मिट्टी तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया था. 40 दिनों तक चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई थी. लड़की ने मरने से पहले अपना बयान दर्ज कराया था. पिता ने भी लिखित शिकायत की है.