छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: नाबालिग के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस को कामयाबी, आरोपियों ने किया सरेंडर - sarguja

सरगुज़ा: जिले के रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र के लमगांव में नाबालिग का अपहरण कर हत्या करने के मामले में दो आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है. आरोपियों का नाम मोहम्मद शमीम और सद्दाम है. फिलहाल न्यायालय ने दोनों आरोपिया को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Feb 17, 2019, 12:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

7 फरवरी रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों के एक नाबालिग बच्चे मिथलेश पटेल को उसके घर के सामने से अगवा कर लिया था जिसके बाद नाबालिग की लाश पुलिस को मिली थी. घटना के बाद चौकी प्रभारी की निसक्रियता से नाराज और आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम किया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने खुद मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

वीडियो


सरगुजा पुलिस के लिए अपहरण और हत्या के आरोपी चुनौती बने हुए थे. पुलिस मामले में संदिग्धों से सघन पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान पुलिस की गंभीरता से घबराए आरोपियों ने शुक्रवार को स्वयं ही न्यायालय के सामने पेश होकर आत्मसमर्पण कर दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details