सरगुजा:अंबिकापुर रेलवे स्टेशन (Ambikapur Railway Station) के पार्किंग में अवैध रूप से वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी यूपी के (Parking extortionist arrested from UP Prayagraj) प्रयागराज से हुई है. मुखबिर की सूचना एवं साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ा गया है.
यह भी पढ़ें:धमतरी में बढ़ा क्राइम का ग्राफ: एक और हत्या से सनसनी, पति ने चरित्र शंका में पत्नी का किया मर्डर
क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी आलोक दूबे निवासी प्रतापपुर नाका शिवधारी कॉलोनी (अंबिकापुर) द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई. रिपोर्ट में दर्ज अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में अवैध रूप से वसूली की शिकायत की गई थी. जबकि उस वाहन पार्किंग ठेके की मियाद समाप्त होने के बाद भी वाहन पार्किंग में वसूली की जा रही थी.