अंबिकापुर : शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. महिला के मुताबिक आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और 2 साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. साथ ही पीड़िता ने मारपीट का भी आरोप लगाया है.
अंबिकापुर : शादी का झांसा देकर महिला से 2 साल तक किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार - अंबिकापुर
शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां के सत्तीपारा बेचन कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली तलाकशुदा महिला रहती है. महिला के मुताबिक दो साल पहले फेसबुक पर उसकी रूपेश मित्तल से दोस्ती हुई. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
पीड़िता का आरोप है कि, 'दोनों के बीच प्यार होने के बाद युवक उसके घर आने-जाने लगा और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, लेकिन जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.