सरगुजा: शहर में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने शहर के फुंदुरडिहारी स्थित कार्यालय से एक RI को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. RI ने एक महिला से जमीन का नक्शा बनाने के नाम पर दस हजार रुपए की घूस की मांग की थी. महिला ने इसकी शिकायत ACB से की थी. जिसके बाद शिकायत का सत्यापन करने के बाद ACB ने यह कार्रवाई की है. आरोपी RI को न्यायलय में पेश करने की तैयारी की जा रही थी. इस कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप मचा गया है.
सरगुजा: नक्शा बनाने के नाम पर महिला से ले रहा था रिश्वत, ACB के हत्थे चढ़ा RI
सरगुजा में फुंदुरडिहारी स्थित कार्यालय से एक RI को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. RI पर आरोप है कि वह नक्शा बनाने के नाम पर महिला से रिश्वत ले रहा था, तभी ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
शुक्रवार को टीम ने फुंदुरडिहारी स्थित सह कार्यालय में महिला से नक्शा बनाने के नाम पर 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन खुलते ही पहले दिन की गई इस कार्रवाई से शहर और जिलेभर में हड़कंप मचा हुआ है. आरोपी राज बहादुर सिंह के खिलाफ ACB भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.
बता दें इससे पहले 7 जुलाई को ACB ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्रवाई की थी. बिलासपुर ACB की टीम ने जिला पंचायत में समन्वयक नवीन कुमार देवांगन को 35 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. अंबिकापुर में एक BEO को ACB ने 25 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. इसके अलावा ACB की टीम ने महिला पटवारी लोचन साहू को 2800 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.