सरगुजा : खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 लाख रूपये का कोयला जब्त किया है. विभाग पिछले कई दिनों से खनिज नाका में वाहनों की जांच कर रहा था, इसी दौरान करीब 9 ट्रक कोयले का अवैध परिवहन करते हुए पाए गए. जिसके बाद विभाग ने अवैध कोयले से लोड वाहनों को पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार 9 ट्रक कोयला लोड कर बनारस रोड स्थित खनिज जांच नाका से होकर गुजर रहे थे, तभी इन्हें रोक कर कोयले के संबंध में दस्तावेज मांगे गए. दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि गलत तरीके से कोयले का परिवहन किया जा रहा था.