छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: 73 नए कोरोना मरीजों की पहचान, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील - कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान

सरगुजा के विभिन्न इलाकों से दोबारा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क लगाने और समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है. शुक्रवार को कुल 73 नए मरीजों की पहचान हुई है.

73-new-corona-patients-identified
73 नए कोरोना मरीजों की पहचान

By

Published : Dec 6, 2020, 3:43 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए दिन नए मरीजों की पहचान भी हो रही है. सरगुजा के विभिन्न इलाकों में संक्रमण दोबारा तेजी से फैल रहा है. जिले के सीतापुर ब्लॉक में एक ही दिन में एक साथ कोरोना के 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में शुक्रवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.

पढ़ें:बेमेतरा: स्वास्थ्य विभाग का फैसला, दोबारा कोरोना संक्रमित होने पर मरीज का 5 लाख तक का इलाज होगा फ्री

सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में भी शनिवार को एक साथ कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. बता दें जिले में शुक्रवार को कुल 73 नए मरीजों की पहचान होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. सरगुजा में अब तक कोरोना के 5949 मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिसमें 5495 मरीज अब तक ठीक हो चुके है. वर्तमान में सरगुजा में अब तक एक्टिव मरीजों की 384 है.

डॉक्टरों की सलाह सुरक्षित रहें
डॉक्टर एसएन पैंकरा ने बताया कि कोरोना की रफ्तार को सतर्क रहकर कम किया जा सकता है. लगातार कोरोना मरीजों की पहचान से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है. डॉक्टर ने लोगों को मास्क लगाने और समाजिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है. डॉक्टर का कहना है कि कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही परेशानी का सबब बन सकता है. ऐसे में लोगों को कोरना रोकथाम के नियमों का पालन करना चाहिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details