सरगुजा:उदयपुर के सलका में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खेत पर काम कर रही महिलाओं पर गिरी आकाशीय बिजली - आकाशिय बिजली से झुलसे लोग
सरगुजा के सलका गांव की चार महिलाएं और दो युवतियां खेत में रोपाई करने के दौरान आकाशिय बिजली से झुलस गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
गांव की चार महिलाओं सहित दो युवतियां खेत में रोपाई का काम कर रही थी, तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली उनपर आ गिरी. बिजली गिरने से सभी उसकी चपेट में आकर बेहोश हो गए. कुछ समय बाद एक महिला को होश आया, जिसके बाद उसने परिजनों को हादसे की जानकारी दी.
तीन मरीजों की हालत गंभीर
सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल महिलाओं को उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जांच के बाद डॉक्टर ने तीन मरीज तीखा बाई, ज्वाला और सबीना की गंभीर हालत की वजह से उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.