छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: प्रवासी राज्यों के 59 लोग फैसिलिटी सेंटर में हुए क्वॉरेंटाइन - प्रवासी 59 लोग क्वॉरेंटाइन

दूसरे राज्यों से आकर सरगुजा में रह रहे 59 लोगों की पहचान कर प्रशासन ने उन्हें गंगापुर में बनाए गए फैसिलिटी सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया हैं. बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं कलेक्टर ने लोगों से अफवाहों से बचने, सावधानी बरतने और लॉकडाउन नियमों के पालन की करने की अपील की है.

Quarantine center sent by the administration to 59 people
प्रवासी 59 लोग हुए क्वॉरेंटाइन

By

Published : May 20, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: शहर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब प्रशासन ने बाहर से आए लोगों को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. दूसरे राज्यों से आकर शहर में रह रहे 59 लोगों की पहचान कर प्रशासन ने उन्हें गंगापुर में बनाए गए फैसिलिटी सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया हैं. इनमें जयस्तंभ चौक के पास का एक युवक भी शामिल है, जो इंदौर से आने के बाद होम क्वॉरेंटाइन के नाम पर बाहर घूम रहा था. जबकि इंदौर से ही लौटा दूसरा युवक होम क्वॉरेंटाइन के बाद भी मोबाइल दुकान में बैठ रहा था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर SDM अजय त्रिपाठी ने दोनों युवकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा दिया है.

गुजरात के अहमदाबाद से आई एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन में अलर्ट है. पॉजिटिव पाई गई महिला और उसका परिवार भी जांच के बाद होम आईसोलेट थे. ऐसे में अब प्रशासन कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. मामला सामने आने के बाद जब प्रशासन ने जांच की और लोगों ने कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना दी, तो पता चला कि बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आए लोग टेस्ट कराने के बाद होम क्वॉरेंटाइन में है, लेकिन फिर भी सही ढंग से नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

59 प्रवासी गंगापुर के फैसिलिटी सेंटर में क्वॉरेंटाइन

ऐसे में कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर SDM अजय त्रिपाठी और प्रशासन की टीम ने उन्हें सूचित कर फैसिलिटी सेंटर जाने की सलाह दी थी. इसके साथ ही कई लोग ऐसे भी थे जिन्हें प्रशासन को खुद जाकर बाहर निकालना पड़ा. सभी को गंगापुर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

पढ़ें: CORONA UPDATE: अंबिकापुर में महिला संक्रमित, अहमदाबाद से आई थी छत्तीसगढ़

दूसरे राज्यों से आए लोगों को पहले क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा. जहां उनका टेस्ट किया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर उन्हें 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहना होगा. कलेक्टर सारांश मित्तर ने बाहर से आए लोगों से भी यह अपील की है वे खुद आकर इसकी सूचना प्रशासन को दें. कलेक्टर ने बताया कि शहरवासी भी जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दे सकते हैं. यह भी बताया कि सूचना देने वाले लोगों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी. कलेक्टर ने लोगों से अफवाहों से बचने, सावधानी बरतने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details