सरगुजा: शहर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब प्रशासन ने बाहर से आए लोगों को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. दूसरे राज्यों से आकर शहर में रह रहे 59 लोगों की पहचान कर प्रशासन ने उन्हें गंगापुर में बनाए गए फैसिलिटी सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया हैं. इनमें जयस्तंभ चौक के पास का एक युवक भी शामिल है, जो इंदौर से आने के बाद होम क्वॉरेंटाइन के नाम पर बाहर घूम रहा था. जबकि इंदौर से ही लौटा दूसरा युवक होम क्वॉरेंटाइन के बाद भी मोबाइल दुकान में बैठ रहा था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर SDM अजय त्रिपाठी ने दोनों युवकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा दिया है.
गुजरात के अहमदाबाद से आई एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन में अलर्ट है. पॉजिटिव पाई गई महिला और उसका परिवार भी जांच के बाद होम आईसोलेट थे. ऐसे में अब प्रशासन कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. मामला सामने आने के बाद जब प्रशासन ने जांच की और लोगों ने कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना दी, तो पता चला कि बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आए लोग टेस्ट कराने के बाद होम क्वॉरेंटाइन में है, लेकिन फिर भी सही ढंग से नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
59 प्रवासी गंगापुर के फैसिलिटी सेंटर में क्वॉरेंटाइन