सरगुजा : सरगुजा रेंज के IG रतन लाल डांगी ने सरगुजा पुलिस रेंज में प्रशानिक सर्जरी शुरू कर दी है. कोरिया के चिरमिरी और खड़गंवा थाने के 31 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है.
IG रतन लाल डांगी ने 31 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच - ratan lal dangi
IG रतन लाल डांगी ने कई साल से एक ही स्थान पर जमे 31 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है.
दरअसल, IG रतन लाल डांगी अचानक कोरिया जिले के खड़गंवा और चिरमिरी थाने पहुंच गए. यहां एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की एक संख्या ऐसी भी थी जिनका लंबे समय से ट्रांसफर नहीं हुआ था. चिरमिरी और खड़गंवा थाने में कुल 31 ऐसे कर्मचारियों पाए गए जिनकी पदस्थापना को पांच से दस साल बीत गए थे. लिहाजा आईजी ने सभी को लाइन अटैच कर दिया है.
आईजी रतन लाल डांगी ने कहा कि, 'बेहतर पुलिसिंग के लिए लंबे समय से एक ही क्षेत्र में पदस्थ रहना ठीक नहीं है, इस वजह से बदलाव किए गए हैं'.