सरगुजा:कोरोना का कहर देश-विदेश सहित प्रदेश में इस तरह फैल रहा है कि हर तरफ एहतियात बरतकर इस गंभीर बीमारी से बचने की तैयारी की जा रही है. सरगुजा में भी दो दिन के भीतर तीन संदिग्ध मरीज सामने आए हैं. इसके बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी तीनों संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. संदिग्ध मरीजों की जांच के साथ ही उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. संदिग्धों से वायरस वायरल होने के खतरे को रोकने के लिए मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम इनकी निगरानी भी कर रही है.
दरअसल, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में दो दिन में तीन ऐसे मरीज आए हैं जो विदेश से लौटे हैं. पहला संदिग्ध मरीज ईरान से वापस लौटा है और गले में खरास होने के बाद अपनी जांच कराने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा था. ऐसे में इसे संदिग्ध मानकर आइसोलेशन में रखने की सलाह दी गई है. वहीं आज शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजनेस टूर पर श्रीलंका और काठमांडू के दो युवक भी पहुंचे थे. उन्होंने विदेश यात्रा के बाद कोरोना की आशंका को देखते हुए अपनी जांच सैंपल मेडिकल कॉलेज में दिए हैं.