छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: कोरोना के 3 संदिग्धों की जांच के लिए भेजे गए सैंपल

सरगुजा में दो दिन के भीतर कोरोना के तीन संदिग्ध मरीज सामने आए हैं. इसके बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी तीनों संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेज दिया है.

2 suspected corona patients found, samples sent for investigation
कोरोना के 2 संदिग्ध मरीज, जांच के लिए भेजे गए सेंपल

By

Published : Mar 13, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:कोरोना का कहर देश-विदेश सहित प्रदेश में इस तरह फैल रहा है कि हर तरफ एहतियात बरतकर इस गंभीर बीमारी से बचने की तैयारी की जा रही है. सरगुजा में भी दो दिन के भीतर तीन संदिग्ध मरीज सामने आए हैं. इसके बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी तीनों संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. संदिग्ध मरीजों की जांच के साथ ही उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. संदिग्धों से वायरस वायरल होने के खतरे को रोकने के लिए मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम इनकी निगरानी भी कर रही है.

कोरोना के 3 संदिग्ध मरीज, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

दरअसल, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में दो दिन में तीन ऐसे मरीज आए हैं जो विदेश से लौटे हैं. पहला संदिग्ध मरीज ईरान से वापस लौटा है और गले में खरास होने के बाद अपनी जांच कराने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा था. ऐसे में इसे संदिग्ध मानकर आइसोलेशन में रखने की सलाह दी गई है. वहीं आज शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजनेस टूर पर श्रीलंका और काठमांडू के दो युवक भी पहुंचे थे. उन्होंने विदेश यात्रा के बाद कोरोना की आशंका को देखते हुए अपनी जांच सैंपल मेडिकल कॉलेज में दिए हैं.

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि, सभी तीनों मरीजों के जांच सैंपल लेने के साथ ही उन्हें लैब भेज दिया गया है और संदिग्ध मरीजों को फिलहाल सार्वजनिक जगहों पर नहीं जाने और घर पर ही होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि, उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही कोरोना के खतरे को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. जहां इस तरह के संदिग्ध मरीजों की जांच सैंपल लेने के साथ ही उनके इलाज की व्यवस्था की गई है.

इससे पहले भी चीन में पढ़ाई कर रहे दो स्टूडेंट को संदिग्ध मानते हुए उनके जांच सैंपल भेजे गए थे, लेकिन उनकी जांच जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल लिए गए जांच सैंपल की रिपोर्ट दो से तीन दिनों में उन्हें मिल जाएगी. इसके बाद ही खुलासा होगा कि संदिग्ध मरीजों में कोरोना के सिम्टम्स हैं या नहीं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details