छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MCI की टीम के दौरे से पहले 3 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, कॉलेज में शिक्षकों की कमी - 17 नए स्टाफ नर्स और दो चिकित्सक मिलने से थोड़ी राहत

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में सितंबर में MCI की टीम का दौरा होना है. इससे पहले मेडिकल कॉलेज से 3 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है. जिससे मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की परेशानियां बढ़ गई है.

मेडिकल कॉलेज से 3 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

By

Published : Aug 30, 2019, 6:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में जल्द ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. इससे पहले हाल ही में तीन डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज से इस्तीफा दे दिया है, जिसे लेकर महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी हो गई है.

मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी

हालांकि, शासन द्वारा तबादला सूची जारी करने के बाद मेडिकल कॉलेज को 17 नए स्टाफ नर्स और दो चिकित्सक मिलने से थोड़ी राहत है. डेंटल डिपार्टमेंट के एचओडी, फार्माशिष्ट और साइट्रिक डिमार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक साथ इस्तीफा देने से फैकल्टी की कमी हुई है. इस्तीफा देने वाले तीनों डॉक्टर्स एक ही परिवार से थे, जो संविदा नियुक्त गए थे.

पढ़े:अब अंतागढ़ को जिला बनाने की उठी मांग, कांग्रेस विधायक का मिला समर्थन

मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम सितंबर में दौरे पर आ रही है. मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापकों और सहायक अध्यापकों में 24 से 25 फीसदी की कमी आई है, जिससे कॉलेज की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं प्रबंधन का कहना है कि फैकल्टी की कमी पूरी करने के लिए काउंसिलिंग की जा रही है और जल्द ही नए डॉक्टर्स मिलने की संभावनाएं हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details