सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में जल्द ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. इससे पहले हाल ही में तीन डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज से इस्तीफा दे दिया है, जिसे लेकर महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी हो गई है.
हालांकि, शासन द्वारा तबादला सूची जारी करने के बाद मेडिकल कॉलेज को 17 नए स्टाफ नर्स और दो चिकित्सक मिलने से थोड़ी राहत है. डेंटल डिपार्टमेंट के एचओडी, फार्माशिष्ट और साइट्रिक डिमार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक साथ इस्तीफा देने से फैकल्टी की कमी हुई है. इस्तीफा देने वाले तीनों डॉक्टर्स एक ही परिवार से थे, जो संविदा नियुक्त गए थे.