सरगुजा: लुंड्रा में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार कर 4 चोरियों का खुलासा किया है. आरोपियों के पास से 4 चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
सरगुजा: चोरी के 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 मोटरसाइकिल जब्त - बाइक चोरी
चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने शक के आधार पर 2 लोगों को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की. इस पर दोनों ने चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की.
चोरी के 2आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
पढ़ें : अयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु
ऐसे पकड़ाए चोर
आरोपी रवि घांसी और जयकुमार घांसी रात को 1 बजे संदिग्ध हालत में घूम रहे थे. चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने उन्हें शक के आधार पर पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें दोनों ने चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की. दोनों ने मिलकर दोरना, सीतापुर, लखनपुर, दरिमा में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST