छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीतापुर ब्लॉक से 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप - कोरोना के ने केस

सरगुजा में सोमवार को 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, इनमें सीतापुर ब्लॉक के 10 मरीज हैं. एक ही दिन में 10 कोरोना पेशेंट मिलने से सीतापुर में हड़कंप है.

New corona cases
कोरोना के नए केस

By

Published : Jan 5, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सोमवार को जिले के सीतापुर ब्लॉक में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक साथ कोरोना के 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. वहीं इलाके में हड़कंप मच गया है.

सरगुजा में सोमवार को कोरोना के 52 नए मरीजों की पहचान हुई है. जिले में अब तक कोरोना के कुल 7 हजार 421 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 479 पहुंच गई है. अब तक 6 हजार 964 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1,147 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 9 हजार 766 है. कोरोना वायरस की वजह से सोमवार को 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में अब तक कुल 3 हजार 412 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 83 हजार 515 है.

पढ़ें: जशपुर: इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित महिला की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ड्राई रन

छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के 21 केंद्रों पर शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. इसमें रायपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर और गौरेला पेंड्रा मरवाही शामिल हैं.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ के पांचों संभागों में देखिए कैसे हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

3 चरण में हुआ ड्राई रन

  • पहला चरण- टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन चेक किया जाता है. मैसेज चेक किया जाता है. एसएमएस देखने के बाद लिस्ट में नाम देखा जाता है. लिस्ट में नाम मिलने पर आईडी मांगी जाती है. पहचान पत्र दिखाने के बाद पंजीयन कक्ष में भेजा जाता है.
  • दूसरा चरण- पंजीयन कक्ष में पहचान पत्र मांगा जाता है फिर डिटेल्स चेक की जाती है. इसके बाद वेटिंग रूम में बिठाया जाता है. कोरोना के गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए वेटिंग रूम में अपने नंबर का लोग इंतजार करेंगे. इस दौरान वे मास्क पहने होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठे होंगे.
  • तीसरा चरण- टीकाकरण कक्ष में स्टाफ मौजूद होगा. कक्ष के अंदर भी पहचान पत्र की चेकिंग होगी. सेफ वैक्सीन टेक्निक के जरिए कोविड वैक्सीन के बारे में बताया जाएगा, फिर टीका लगाया जाएगा. इसके बाद टीका लगवाने वाले को फोर की मैसेज दिया जाएगा कि अगली बार कब आना है. इसके बाद बॉयो मेडिकल वेस्ट को फॉलो किया जाएगा. इन सबके दौरान कोविड गाइडलाइन्स को फॉलो करना है. वैक्सीन के आधे घंटे बाद लोगों को घर जाने की इजाजत दी जाएगी.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details