छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / jagte-raho

पुलिस ने सुलझाई अधेड़ के मर्डर की गुत्थी, 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार - आपसी रंजिश की वजह से 52 वर्षीय अधेड़ की हत्या

लुंड्रा में आपसी रंजिश में 52 साल के एक शख्स की पांच लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के बाद से डकई इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है.

मर्डर केस में 5 लोगों की गिरफ्तारी

By

Published : Nov 19, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 11:55 PM IST

सरगुजा: लुण्ड्रा पुलिस ने रामविलास यादव के मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है. इस केस में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें एक सरपंच पति, उसके तीन बेटे और दामाद शामिल हैं. रामविलास की हत्या के बाद से आरोपी फरार थे. पुलिस तफ्तीश में पता चला है कि रविवार को आरोपियों ने आपसी रंजिश में रामविलास यादव को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने सुलझाई अधेड़ के मर्डर की गुत्थी

मर्डर की इस घटना के बाद से डकई गांव में तनाव बढ़ गया था. ग्रामीणों ने आरोपियों के ट्रैक्टर, घर और खलियान को आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. रविवार के बाद से पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.

फिलहाल गांव में हालात सामान्य

गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए लुण्ड्रा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस बल तैनात की गई थी. वहीं सोमवार को दिनभर की मशक्कत के बाद लुण्ड्रा पुलिस ने हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. फिलहाल अब गांव में हालात सामान्य है.

पढ़े:बिलासपुर: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, लंबे वक्त से थे फरार

वहीं गांव में आगजनी मामले में लुण्ड्रा पुलिस ने दोषियों पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details