कांकेर:जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र के तरहुल गांव से तीन माह पहले लापता हुई युवती के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. युवती के प्रेमी ने उसकी हत्या कर शव को दफन कर दिया था. आरोपी युवक CAF का जवान है, जो अंबिकापुर का रहने वाला है और वर्तमान में किरंदुल में पदस्थ था.
बता दें कि भानुप्रतापपुर क्षेत्र के तरहुल गांव की रहने वाली युवती फरवरी से लापता थी, जिसकी शिकायत परिजनों ने भानुप्रतापपुर थाना में दर्ज करवाई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी बीच युवती के प्रेम प्रसंग की बात सामने आई. CAF जवान के साथ युवती के प्रेम संबंध की जानकारी मिलने पर कांकेर से विशेष टीम का गठन कर युवक की तलाश में अंबिकापुर भेजा गया.