छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / jagte-raho

कांकेर में 3 माह से लापता हुई युवती की अंबिकापुर में मिली लाश

भानुप्रतापपुर के तरहुल गांव से तीन माह पहले लापता हुई युवती के शव को कांकेर पुलिस की विशेष टीम ने अंबिकापुर से बरामद कर लिया है. आरोपी CAF जवान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

लापता युवती की अंबिकापुर में मिली लाश

By

Published : May 22, 2019, 7:21 PM IST

कांकेर:जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र के तरहुल गांव से तीन माह पहले लापता हुई युवती के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. युवती के प्रेमी ने उसकी हत्या कर शव को दफन कर दिया था. आरोपी युवक CAF का जवान है, जो अंबिकापुर का रहने वाला है और वर्तमान में किरंदुल में पदस्थ था.

लापता युवती की अंबिकापुर में मिली लाश

बता दें कि भानुप्रतापपुर क्षेत्र के तरहुल गांव की रहने वाली युवती फरवरी से लापता थी, जिसकी शिकायत परिजनों ने भानुप्रतापपुर थाना में दर्ज करवाई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी बीच युवती के प्रेम प्रसंग की बात सामने आई. CAF जवान के साथ युवती के प्रेम संबंध की जानकारी मिलने पर कांकेर से विशेष टीम का गठन कर युवक की तलाश में अंबिकापुर भेजा गया.

टीम ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया और पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि युवती द्वारा बार-बार शादी का दबाव बनाए जाने पर उसने युवती की हत्या कर दी और शव को दफन कर दिया.

आरोपी जवान की निशानदेही पर टीम ने नदी के किनारे से युवती का शव बरामद कर लिया है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी टीम वापस नहीं लौटी है. टीम के लौटने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details