छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / jagte-raho

जांजगीर-चांपा : 6 लाख की ठगी के मामले में पुलिस को थी जिनकी तलाश, वो 6 करोड़ का घपला कर जेल थे बंद - छत्तीसगढ़

लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी के 3 संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 21, 2019, 7:46 PM IST

जांजगीर-चांपा: बालोद जेल में बंद तीन आरोपियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर जांजगीर लेकर आई. इन आरोपियों ने रुपए दोगुने करने के नाम पर 6 लाख रुपए ठग लिए थे, जिसके बाद से ही पुलिस को इनकी तलाश थी.

ठगी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी के 3 संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

दरअसल, चिटफंड कंपनी एसपीएनजे लैंड प्रोजेक्ट एंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड लोगों से 6 लाख रुपए जमाकर फरार हो गई थी. चांपा पुलिस काफी समय से आरोपियों की पतासाजी कर रही थी. इस दौरान पता चला कि ये तीनों आरोपी 6 करोड़ रुपए ठगने के मामले में पहले से ही बालोद जेल में बंद हैं. तीनों आरोपियों को चांपा पुलिस द्वारा बालोद जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत जांजगीर लाया गया.

ये है मामला
एएसपी मधुलिका सिंह ने बताया कि, 'रायपुर निवासी राजकुमार बनर्जी ने अपनी पत्नी और रायपुर की ही रहने वाली एक अन्य महिला के साथ मिलकर चांपा में एसपीएनजे लैंड प्रोजेक्ट एंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी. ये तीनों कंपनी के डायरेक्टर थे. यहां इन लोगों ने अपने एजेंट बना रखे थे, जो लोगों को तीन साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर पैसे जमा कराते थे'.

उन्होंने बताया कि, 'चांपा के शंकर नगर में रहने वाले पीलाराम देवांगन ने झांसे में आकर कंपनी में 6 लाख रुपए जमा कराए थे, जब उन्हें इस ठगी का पता चला तो उन्होंने कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पर कार्रवाई करते हुए चांपा पुलिस ने एजेंट सुंदर लाल को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तीनों संचालक फरार हो गए. पतासाजी के दौरान चांपा पुलिस को आरोपियों के बालोद जेल में होने की जानकारी मिली. प्रोडक्शन वारंट के तहत आरोपियों को जांजगीर लाया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को वापस बालोद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details