छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / headlines

घर के पास तालाब में मिला फेब्रिकेशन कारोबारी का शव, जांच में जुटी पुलिस - तालाब में मिला फेब्रिकेशन कारोबारी का शव

दिवाली की रात से लापता फेब्रिकेशन कारोबारी यूसुफ काजी का शव उसी के घर के पास तालाब में मिला है. फिलहाल पुलिस तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

fabrication Businessman
फेब्रिकेशन कारोबारी

By

Published : Nov 16, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Nov 16, 2020, 2:28 PM IST

कोरबा:कटघोरा नगर के तालाब में एक शव मिला है. शव की पहचान फेब्रिकेशन कारोबारी यूसुफ काजी के रूप में हुई है. यूसुफ दिवाली की रात से लापता था. उसे आखिरी बार उसके ही घर के पीछे मौजूद तालाब के घाट में देखा गया था. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.

कटघोरा नगर के बिलासपुर रोड के पास रहने वाले फेब्रिकेशन कारोबारी यूसुफ काजी का शव उसके घर से 100 मीटर दूरी पर स्थित तालाब में तैरता मिला. यूसुफ काजी को आखिरी बार कुछ स्थानीय युवकों के साथ घटना की रात हुसैन सागर के घाट पर देखा गया था. उस वक्त सभी शराब के नशे में थे. आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में यूसुफ तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. बहरहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम हो सकेगा कि मौत की असल वजह क्या थी.

घर के पास तालाब में मिला फेब्रिकेशन कारोबारी का शव

पढ़ेें: जांजगीर-चांपा: जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या

मृतक के पास से 1 लाख रुपए बरामद

पुलिस ने बताया कि छानबीन में मृतक की जेब से उसका मोबाइल और करीब एक लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद किए गए हैं. थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने मामले की जांच करने की बात कही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत की असल वजह का खुलासा हो सकेगा. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि यूसुफ ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. मृतक के भाई इरशाद काजी ने इसे हत्या बताया है. हालांकि वह भी हत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं. उन्होंने पुलिस की जांच से संतुष्टि जताई है. मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है.

Last Updated : Nov 16, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details