छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

प्रेमिका को शादी का झांसा देकर प्रेमी हुआ फरार, दुष्कर्म का मामला दर्ज - rape in raipur

राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाने (Tikrapara Police Station) में एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की है. पुलिस ने बताया कि शादी के झांसा देकर युवक ने पीड़िता का शोषण किया और फरार हो गया.

Youth commits rape on the pretext of marriage in raipur
टिकरापारा थाना

By

Published : Jun 4, 2021, 1:13 PM IST

रायपुर :राजधानी के टिकरापारा थाने में गुरुवार की रात पुलिस ने दुष्कर्म का मामला(rape case) दर्ज किया है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ टिकरापारा थाने (Tikrapara Police Station) में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 1 साल तक रिलेशनशिप में रहकर आरोपी ने उसका फायदा उठाया. शारीरिक संबंध बनाए और जब शादी की बात आई तो प्रेमी युवक शादी से मुकर गया.

प्रेमी युवक फरार

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. अक्षय तिवारी नाम के युवक ने अपने से उम्र में 3 साल बड़ी लड़की से इश्क किया. शादी के बात कहकह वह फरार हो गया. आरोपी ठेकेदारी का काम करता है. आरोपी और पीड़िता की मुलाकात नवंबर 2020 में हुई थी.

KORIYA CRIME NEWS: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

28 फरवरी के बाद से दोनों कई बार एक-दूसरे से मिले. पुलिस ने बताया कि अक्षय तिवारी अपनी प्रेमिका को कमल विहार इलाके में अपने घर में ले जाया करता था. फरवरी के बाद से दोनों के बीच शादी की बात को लेकर विवाद होता रहा. उसके बाद आरोपी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए कुछ वक्त मांगा था. वक्त बीत जाने के बाद युवक ने अपनी प्रेमिका को धोखा दे दिया और अब वह फरार हो गया. जिसकी तलाश टिकरापारा पुलिस कर रही है, लेकिन फरार प्रेमी का अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details