छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

हनुमान जयंती पर युवाओं ने किया दीपदान, विश्व कल्याण की कामना - झलमला तालाब में 1008 दीप किए गए दान

हनुमान जयंती पर राजधानी रायपुर का झलमला तालाब दीपों की रोशनी से जगमगा उठा. यहां युवाओं ने 1008 दीपों का दान किया और कोरोना वायरस से निजात के साथ ही विश्व कल्याण की कामना की.

youngsters of raipur donated lamps on hanuman jayanti
हनुमान जयंती पर युवाओं ने किया दीपदान

By

Published : Apr 9, 2020, 11:44 AM IST

रायपुर: हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर लोधी पारा के युवाओं ने 1008 दीपों का दान किया. दीपदान करने से झलमला तालाब दीपों की रोशनी से जगमगा उठा. युवाओं ने दीपदान कर कोरोना वायरस के कहर से निजात के साथ ही विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की.

हनुमान जयंती पर रोशनी से जगमगाया रायपुर

हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आरंग के लोधी पारा के युवाओं ने झलमला तालाब में 1008 दीपों का दान कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाया. दीपदान से पूरा तालाब रोशनी से जगमगा उठा और सुंदर सा वातावरण निर्मित हो गया. दीपदान उत्सव के माध्यम से देश में व्यापक रूप से फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति दिलाने और विश्व का कल्याण करने की प्रार्थना लोधी पारा के युवाओं ने की.

हनुमान जयंती पर दीपदान कर विश्व कल्याण की कामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details