छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Worship Lord Shiva: हर मनोकामना पूरी करने के लिए ऐसे कीजिए भगवान भोले की पूजा - Om Namah Shivaya Jaap

सोमवार का दिन हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान शिव (Worship Lord Shiva on Monday ) को समर्पित होता है. माना जाता है कि शिवजी की भक्ति हर पल ही शुभ होती है. सच्चे मन से पूजा की जाए तो शिव अपने भक्तों पर जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं.Method of worship Lord Shiva

Worship Lord Shiva on Monday
सोमवार को भगवान शिव की पूजा

By

Published : Dec 13, 2021, 7:27 AM IST

हैदराबाद:सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ (Worship Lord Shiva on Monday ) की पूजा होती है. अगर आप भी हर सोमवार को शिव की पूजा सच्चे मन से करते हैं तो भगवान भोलेनाथ जरुर प्रसन्न होंगे. कहते हैं शिव जी को खुश करना बेहद सरल हैं क्योंकि वो कमल दिल के हैं और अपने भक्तों पर भोलेनाथ हमेशा कृपा बनाए रहते हैं. ऐसे में भोलेनाथ की पूजा आप हर सोमवार को करें और मनचाहा फल पाएं.

शिवजी की कृपा से मनचाही कामना पूरी होगी

महादेव अपनी शरण में आए हुए भक्त की सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं. अगर आपके जीवन में कोई समस्या है और उससे मुक्ति पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन सुबह 5 से 7 और शाम को 4 से 7 के बीच अपने घर में ही या किसी शिवालय में शिव पूजा जरूर करें. शिवजी की कृपा से मनचाही कामना पूरी होगी.

भगवान शिव की पूजा विधि

सारे देवों में शिव ही एक मात्र ऐसे देव हैं जो अपने भक्‍तों की श्रद्धा युक्त पूजा से शीघ्र ही प्रसन्‍न हो जाते हैं. भोलेनाथ को आदि और अनंत माना गया है जो पृथ्वी से लेकर आकाश और जल से लेकर अग्नि हर तत्व में विराजमान हैं. केवल महादेव ही ऐसे देव हैं जो केवल जल चढ़ाने से भी प्रसन्‍न हो जाते हैं और उनका अभिषेक दूध मिले जल से करने से मनोकामना पूरी होती है और कष्टोंं से मुक्ति मिलती है.

Horoscope Today 13 December 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, कर्क, वृश्चिक, मकर राशि वालों की विरोधियों पर होगी जीत

इन चीजों का लगाएं भोग

भगवान शिवजी को पूजन में ताजी बिल्वपत्र, धतूरे के ताजा फल, नारियल, शहद, घी, चीनी, ईत्र, चंदन, केसर, भांग का भोग अर्पित किया जाता है. इन सभी चीजों को चढ़ाने से महादेव शीघ्र प्रसन्न होकर जातक की इच्छाएं सप्ताह भर में पूरी कर सकते हैं. शिव महापुराण में बताया गया है उक्त चीजें भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होती हैं.

मंत्र और शिव रक्षा स्त्रोत का करें पाठ

हर सोमवार को शिव के पंचाक्षरी मंत्र ऊं नम: शिवाय का जाप (Om Namah Shivaya Jaap )करें. आप इसे 21,51 या फिर 108 बार जप कर सकते हैं, इससे भोलेनाथ आपसे प्रसन्न रहेंगे. भगवान शिव को जल चढ़ाने जाएं तो दूध में चिनी मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. इससे मानसिक तनाव कम होता है और आपको अपने कार्य में सफलता हासिल होती है.'शिव रक्षा स्तोत्र' का पाठ करें. इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आता है साथ ही आप इस दिन 'चंद्रशेखर स्तोत्र' का पाठ कर सकते हैं. इससे आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिती अच्छी होती है.

इस रंग का वस्त्र करें धारण

शिव पूजा में हरे या किसी अन्य रंग के कपड़े पहन सकते हैं, लेकिन काले रंग के कपड़ों को पहनना अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि काला रंग भगवान शिव को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वह इससे क्रोधित हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details