क्या आप जानते हैं अंगदान को महादान की संज्ञा दी जाती है. एक दानकर्ता की वजह से 8 लोगों की जान बच सकती है. आपके इस दुनिया से चले जाने के बाद भी आपका अंग दूसरों के जीने की वजह बन सकता है. अंग दान के जरिए आप कई लोगों को जिंदगी दे सकते हैं. लेकिन कई बार लोगों की भ्रांतियों, गलत सोच और पुरानी मान्यताओं के चलते लोग अंगदान यानि ऑर्गन डोनेशन से घबराते हैं. लोगों में अंग दान को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से हर साल 13 अगस्त को पूरे विश्व में अंगदान दिवस मनाया जाता है. world organ donation day
अंगदान दिवस 2022
जनहित में अंगदान की अहमियत समझने और अंगदान प्रक्रिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अंगदान दिवस मनाया जा रहा है. आंकड़ों की माने तो हर साल लगभग 5 लाख लोग विभिन्न अंग विकारों के कारण काल के ग्रास में समा जाते हैं. जिनमें से 2 लाख लोग लिवर संबंधी बीमारियों के चलते जान गवा देते हैं. लगभग 50 हजार लोग दिल की बीमारी और डेढ़ लाख लोग किड्नी ट्रांसप्लांट के इंतजार में जान गवा बैठते हैं. इनमें बहुत कम लोग इतने भाग्यशाली होते हैं कि उन्हें सही समय पर अंग दानकर्ता मिल जाता है. इन्हीं सब परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हर साल 13 अगस्त को बड़े स्तर पर अंगदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है.
National Sister Day: छत्तीसगढ़ की लोक गायिका जोशी सिस्टर्स
क्या है अंगदान
अंगदान वह प्रक्रिया है जिसमें एक मृत या जीवित व्यक्ति के शरीर से अंग या जैविक उत्तकों को निकाल कर जरूरतमंद व्यक्ति के शरीर में ट्रांसप्लांट किया जाता है. अंगदान दो प्रकार का होता है. पहला शरीर के अंदरूनी अंगों का दान और दूसरा टिशू यानी उत्तकों का दान. वर्तमान समय में चिकित्सा तकनीक इतनी विकसित हो गई है कि हमारे शरीर के अधिकांश अंग और उनसे जुड़े उत्तकों को दूसरे के शरीर में प्रत्यारोपित किया जा सकता है. अंगों में लिवर, किड्नी, दिल, पैनक्रिया, इंटेस्टाइन, अग्नाशय, छोटी आंत, नसें, कार्टिलेज दान किए जा सकते हैं. टिशू में आंख, हड्डी, कॉर्निया और त्वचा का दान किया जा सकता हैं.
कैसे होती है अंगदान की प्रक्रिया
अंगदान की प्रक्रिया को एक निश्चित समय में पूरा करना होता है. क्योंकि शरीर से अलग हो चुके अंगों को यदि ज्यादा देर तर बाहर रखा जाए, तो वह खराब हो जाते हैं. अंगदान दो तरह से किया जा सकता है.
जीवित दानकर्ता द्वारा
जीवित रहते हुए व्यक्ति अपनी किडनी, लिवर का कुछ हिस्सा और अस्थिमज्जा यानि बोन मैरो कॉर्ड ब्लड स्टेम सेल दान कर सकता है.
दिमागी तौर पर मृत घोषित व्यक्ति का अंग दान