रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र (Winter session of Chhattisgarh Legislative Assembly) का दूसरा दिन हंगामे भरा रहा. काफी हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी. जिसके बाद बीजेपी नेता विधानसभा परिसर में ही धरने पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र (Winter session of Chhattisgarh Legislative Assembly) के दूसरे दिन की कार्यवाही में सदन में पीएम आवास योजना पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस हुई. प्रश्नकाल में पहले सवाल पर ही गरमागरम बहस चलती रही. इसी बीच सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. 12 बजे के बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रों को पटल पर रखा लेकिन इस दौरान भी विपक्षी दल लगातार जमकर नारेबाजी करते रहे. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.