रायपुर:छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने लगी (cold rises in chhattisgarh) है. मौसम शुष्क बना हुआ है. बस्तर को छोड़कर सभी जगह रात का तापमान सामान्य से दो से 4 डिग्री तक कम हो गया है. इस वजह से सभी जगह रात में ठंड बढ़ गई है. आज से मौसम बदलने लगेगा. अंडमान के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में हल्की नमी आएगी. जिसके कारण आज से ठंड कम होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 से 5 दिसंबर तक बदली और बारिश के हालात बने रहेंगे. इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि 'एक कम दबाव का क्षेत्र मध्य अंडमान सागर और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 2 दिसंबर को प्रबल होकर अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है. 24 घंटे के दौरान या फिर से प्रबल होकर उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए 4 दिसंबर की सुबह उत्तर आंध्र प्रदेश, ओडिशा तट के पास पहुंचने की संभावना है. जिसके कारण प्रदेश में 3 से 5 दिसंबर तक बदली बारिश के हालात बने रहेंगे. बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 9.8 डिग्री दर्ज किया गया.