रायपुरः लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुए हिंसक झड़प (Violent Clashes With Farmers) और किसानों की मौत जैसी घटना के विरोध में आज शहर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर (District Congress Committee Raipur) द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव (Collectorate Siege) किया गया. रायपुर के अंबेडकर चौक पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार को किसान विरोधी (anti-farmer) बताया. उत्तर प्रदेश योगी सरकार (Uttar Pradesh Yogi Government) को बर्खास्त करने की मांग की. केंद्र और योगी सरकार (Central And Yogi Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग
प्रदर्शन में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने लखीमपुर में किसानों के साथ घटित हुई घटना को इतिहास का काला अध्याय (Dark Chapter Of History) बताया. ईटीवी भारत से बातचीत में मोहन मरकाम ने कहा लखीमपुर खीरी में जो घटना घटी है, इससे भारतीय जनता पार्टी का क्रूरतम चेहरा (Cruelest Face) सामने आ गया है. किसानों को जिस ढंग से एक मंत्री के बेटे ने गाड़ियों से कुचला, इससे हमारे देश का भी नाम बदनाम हुआ है. हमारी मांगे तत्काल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की योगी सरकार को बर्खास्त करने की है. साथ ही आहत किसान परिवारों को मुआवजा मिले.