छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

VIRAL VIDEO: श्मशान घाट पर युवक की बेरहमी से पिटाई - श्मशान घाट में युवक की पिटाई का वीडियो

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Rajdhani Raipur) में एक युवक के मारपीट (Beating) का वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर वायरल (viral) होने के बवाल मच गया है. मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार (Arrested) भी किया है. पूछताछ जारी है.

Youth brutally beaten up at the cremation ground
श्मशान घाट पर युवक की बेरहमी से पिटाई

By

Published : Sep 12, 2021, 2:31 PM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो (video of assault) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक बुरी तरह से डंडे से पिटाई करता हुआ दिख रहा है. वहीं पास में खड़े कुछ युवक पीड़ित को और मारने के लिए ललकार रहे हैं. जो शख्स पिटाई कर रहा है वह उसका खास दोस्त है और वीडियो में जो युवक दिखाई दे रहे हैं वह जबरदस्ती पिटाई करवा रहा हैं. इस मामले में पुलिस ने निगरानी बदमाश समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

श्मशान घाट पर युवक की बेरहमी से पिटाई

मारपीट के बाद अप्राकृतिक सेक्स का आरोप
पुलिस ने बताया कि वीडियो 7 अगस्त की है. इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत की थी उसके दोस्त और उस इलाके के निगरानी बदमाश अजय साहू ने अपने साथियों के साथ उरला देशी शराब भट्टी से दोनों का अपहरण किया. उसे चौखड़िया तालाब ले गए. जहां दोनों की पिटाई की. उसके बाद श्मशान घाट ले कर गए. वहां भी बुरी तरह पीटा गया. फिर उसका साथी किसी तरह वहां से फरार हो गया. जिसके बाद आरोपी अजय साहू ने उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स किया. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कांकेर में दहशत मचाने के बाद पिंजरे में कैद हुए 2 आदमखोर तेंदुए


थाना प्रभारी ने कहा, घटना पुरानी
उरला थाना क्षेत्र में मारपीट का वीडियो वायरल (video of assault goes viral) होने के बाद जब थाना प्रभारी से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो की जानकारी आज हुई है. उन्होंने कहा कि घटना पुरानी है, लेकिन वीडियो आज वायरल किया गया है. कहा कि आरोपी अजय साहू के साथी शंकर टंडन ने वीडियो को बनाया है. इसमें आरोपियों ने दोनों दोस्त को एक दूसरे से मार खिलवाया. उसके बाद किसी तरह उसका साथी वहां से भागने में कामयाब हो गया था. मारपीट का वीडियो आज सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अजय साहू, टिकेंद्र और चंद्रशेखर के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 365,377 और 34 के तहत मामला दर्ज किया. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद शंकर टंडन पर भी एफआईआर करने की तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details