रायपुर:कहते हैं किसी को चाहना आसान है लेकिन उससे अपने प्यार का इजहार करना काफी मुश्किल. शायद इसी वजह से कई लोग किसी को चाहने के बावजूद भी उससे अपने दिल की बात नहीं कह पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए एक खास दिन Propose Day 2022 है. तो बिना देर किए आप भी इस दिन अपने प्यार का इजहार जरूर करे. इजहार का अंदाज इतना खास होना चाहिए कि सामने वाला आपके इस अंदाज पर फिदा हो जाए.
वैलेंटाइन डे वीक: रोज डे के मौके पर सज गया रायपुर का फूल बाजार, जानिए क्या है एक गुलाब की कीमत
वेलेंटाइन्स वीक के सातों दिनों की कुछ न कुछ विशेषता है. पहले दिन को 'रोज डे' (Rose Day 2022 ) कहते हैं. इसके बाद आता है 'प्रपोज डे'. तीसरे दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को चॉकलेट देकर 'चॉकलेट डे' मनाते हैं. सप्ताह के चौथा दिन को 'टेडी डे' कहते हैं. इस दिन युवक अपनी प्रेमिका को उपहार स्वरूप टेडी देते हैं. पांचवें दिन प्रेमी युगल 'प्रॉमिस डे' मनाते हैं और इस दिन एक-दूसरे का विश्वास जीतते हैं. दोनों हमेशा साथ निभाने का वादा करते हैं. छठे दिन को hug day या आलिंगन दिवस कहते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर अपने रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं. इसके बाद आता है 'किस डे'.
अलग-अलग परंपराओं के सात दिन गुजारने के बाद वह दिन यानी 14 February आता है, जिसका इंतजार प्रेमी युगलों को सालभर रहते हैं. इस दिन को वेलेंटाइन्स डे कहते हैं. इसी दिन प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार पर मुकम्मल मानते हैं.