छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Chocolate day 2022: चॉकलेट डे पर रायपुर के बाजारों में बिक रहे 5000 रुपये तक के चॉकलेट - रायपुर में चॉकलेट देकर प्यार का इजहार

Valentine week का आज तीसरा दिन है. इस दिन को chocolate day 2022 के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को चॉकलेट देकर अपने रिश्तों में मिठास घोलते हैं.

valentines day celebration in raipur
रायपुर में चॉकलेट डे सेलिब्रेशन

By

Published : Feb 9, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 12:26 PM IST

रायपुर: प्यार करने वाले इस समय वैलेंटाइन वीक मना रहे हैं. वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे (chocolate day 2022 ) है. चॉकलेट डे में कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट कर अपने प्यार का इजहार (Express love by giving chocolate in Raipur) करते हैं.

रायपुर में चॉकलेट डे सेलिब्रेशन

चॉकलेट डे के मौके पर राजधानी में भी बाजार गुलजार है. अलग-अलग तरह और रेंज की चॉकलेट मार्केट में बिक रही है. चॉकलेट डे पर क्या नया है ये जानने के लिए ETV भारत की टीम ने बाजार का जायजा लिया. चॉकलेट का व्यवसाय कर रही निकिता जैन ने बताया कि 'हर कपल वैलेंटाइन वीक को बहुत अच्छे से सेलिब्रेट करता है. चॉकलेट डे पर चॉकलेट्स के गिफ्ट हैंपर है. इसके साथ ही इस साल हॉट हैमर बॉक्स की खास डिमांड है. इस बॉक्स में हार्ट शेप में चॉकलेट है. जिसे हैमर से तोड़ने पर चॉकलेट के साथ ही सीक्रेट मैसेज भी रहता है. इसके अलावा डार्क चॉकलेट, चॉकलेट बार्बी, हॉट चाकलेट बॉम्ब जैसी चॉकलेट की डिमांड है.

Happy Propose Day 2022: इस तरह कीजिए अपने प्यार का इजहार

1000 रुपये से 5000 रुपये तक के चॉकलेट

वैलेंटाइन डे के मौके पर बाजरों में तरह-तरह की चॉकलेट बिक रही है. पिनता हार्ट चॉकलेट का दाम 1 हजार रुपये है. अलग-अलग गिफ्ट हैंपर भी तैयार किए जा रहे है. गिफ्ट हैंपर की कीमत 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक है.

ऑर्गेनिक ब्राउन शुगर से बनी चॉकलेट की डिमांड ज्यादा

निकिता जैन ने बताया कि 'आज के समय में लोग अपने हेल्थ को लेकर बड़े सजग हो गए हैं. ऐसे में ऑर्गेनिक ब्राउन शुगर चॉकलेट की डिमांड है. इसके साथ ही बीगन चॉकलेट को भी डिमांड है.
बाजार में ब्रिटल्स, क्विनोआ क्रैकर्स, बैटन्स, हॉट चॉकलेट बम, हॉट चॉकलेट स्पून जैसे तरह-तरह की चॉकलेट की डिमांड है. जिसे कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट डे के मौके पर देने के लिए खरीद रहे हैं'.

Last Updated : Feb 9, 2022, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details