छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ को मिली करोड़ों की सड़क परियोजनाओं की सौगात - Road projects inaugurated in Raipur

Road projects inaugurated in Raipur: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में 9000 करोड़ से ज्यादा की सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

Nitin Gadkari in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

By

Published : Apr 21, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 6:45 AM IST

रायपुर:केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर में 9240 करोड़ रुपये की लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में समारोह आयोजित किया गया. जिसमें 1017 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की सौगात छत्तीसगढ़ को मिली. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहे. (foundation stone of crores of road projects in Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ को सड़कों की सौगात

रायपुर में सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास:समारोह में 9240 करोड़ की लागत से 1017 किलोमीटर लंबाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. इनमें से पूरी हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं- एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर में 379.16 करोड़ रुपये की लागत से 78.10 किलोमीटर, एनएच-30 में मध्यप्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रुपये की लागत से 50.88 किलोमीटर लंबाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण भी किया गया. इन सड़क परियोजनाओं में भारत माला परियोजना के अंतर्गत रायपुर से धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल है. (road projects in Chhattisgarh )

रमन सिंह का राज्य सरकार पर आरोप, ''केंद्र के पैसों से हो रहा छत्तीसगढ़ का विकास''

केंद्र सरकार की कोयला नीति असफल: भूपेश बघेल

• एनएच-130ए में बिलासपुर-उरगा खंड में 1745.45 करोड़ रुपये की लागत से 70.20 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना

  • एनएच-130ए में उरगा-पत्थलगांव खंड में 2261.28 करोड़ रुपये की लागत से 87.55 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना
  • एनएच-149बी में चांपा-कोरबा-कटघोरा खंड में 999.97 करोड़ रुपये से 38.20 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली चार-लेन उन्नयन परियोजना
  • एनएच-930 शेरपार से कोहका खंड में 278.97 करोड़ रुपये से 46.98 किलोमीटर लंबाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना
  • एनएच-130ए में बिलासपुर से पोंडी मार्ग में चार बायपास (तखतपुर, मुंगेली , पंडरिया एवं पोंडी) 351.19 करोड़ रुपये से 25.70 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना
  • एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के राजपुरीखुर्द से पाढ़ी खंड में 397.44 करोड़ रुपये से 49.00 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना शामिल हैं.
  • कार्यक्रम में एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खंड (पैकेज-1) में 225.42 करोड़ रुपये से 35.34 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो/चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना , एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खंड (पैकेज-2) में 286 करोड़ रुपये की लागत से 42.60 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो/चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना
Last Updated : Apr 22, 2022, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details