रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले (two and a half year formula) का शोर मचा हुआ है. इस पर बीते दिनों रायपुर से दिल्ली तक सियासी पारा चढ़ा हुआ था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फॉर्मूला पहले भी कांग्रेस पार्टी (Chhattisgarh Congress) में इस्तेमाल किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ की राजनीति पर पैनी नजर रखने वाले पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक रामअवतार तिवारी (Journalist Ramavatar Tiwari) ने ईटीवी भारत (Etv Bharat) को बताया कि इस फॉर्मूला का इस्तेमाल पहले भी हो चुका है. लेकिन उस दौरान यह फॉर्मूला फेल हो गया था. इतना ही नहीं राम अवतार का कहना है कि इस फॉर्मूले को ईजाद खुद टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने सबसे पहले किया था. पहले और अब दोनों समय में यह फॉर्मूला आजमाया गया. लेकिन दोनों फॉर्मूला अब फेल रहा है.
बीते नगरीय निकाय चुनाव में इसका हुआ था इस्तेमाल
वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी ने बताया कि बीते नगरीय निकाय चुनाव में अंबिकापुर (Ambikapur urban body elections) में इस फॉर्मूले का इस्तेमाल किया गया था. अंबिकापुर में सभापति चयन को लेकर पार्टी के अंदर काफी जद्दोजहद चल रही थी. यहां सभापति की कुर्सी पर कांग्रेस के पार्षद को बैठाना था. लेकिन इस सभापति कि कुर्सी के लिए दो दावेदार मैदान में ताल ठोक रहे थे. जिसमें पहला नाम शफी अहमद (Shafi Ahmed) का था. जो पिछले 15 साल से निगम में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभाल चुके थे. वहीं दूसरा नाम अजय अग्रवाल (Ajay Agarwal) का था जो कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ पार्षद थे. यह दोनों दावेदार के सिंहदेव (TS Singhdeo) के नजदीकी माने जाते थे. ऐसे में कांग्रेस पार्टी संगठन ने सभापति के चयन की जवाबदारी तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) को सौंपी गई. उस दौरान बाबा यानि की टीएस सिंहदे ने ही इस ढाई ढाई साल के फॉर्मूले (two and a half year formula) को इजाद किया. उन्होंने पहले ढाई साल शफी अहमद और अगले ढाई साल अजय अग्रवाल को सभापति बनाने का सुझाव दिया. जिस पर दोनों राजी हो गए.
इस फॉर्मूले से जब मुकर गए सिंहदेव !