रायपुर:छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत बेहद खराब है. इसके चलते प्रदेश में लगातार सभी नेता उनका हाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जोगी के परिवार से मिलकर अजीत जोगी का हाल-चाल जाना. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी अजीत जोगी का हाल-चाल पूछने अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी पत्नी विधायक रेणु जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी से मुलाकात कर अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'हम सभी जानते हैं कि अजीत जोगी की इच्छा शक्ति कितनी मजबूत है. वह जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटें, ऐसी हम सब कामना करते हैं'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैंने जोगी के परिवार से मुलाकात की और डॉक्टरों से भी बात कर उनका हाल चाल जाना'. वहीं उन्होंने बतााया कि 'मॉनिटर देखने पर चीजें सामान्य लग रही हैं, लेकिन अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है'.
पढ़ें-रायपुर: घर लौटने को परेशान मजदूर, ETV भारत के सामने छलका दर्द