छत्तीसगढ़

chhattisgarh

90 में से 70 विधायकों की सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती-सिंहदेव

By

Published : Oct 3, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:04 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev)ने कहा कि 90 में से 70 विधायकों वाली सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती. यह बयान उन्होंने बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) के बघेल सरकार (Baghel Government) पर लगाए उस आरोप पर दिया. जिसमें बीजेपी नेताओं ने कहा है कि बघेल सरकार अस्थिर (Government Unstable) हो गई है. इसके साथ ही सिंहदेव ने रमन सिंह पर जुबानी वार भी किया.

Health Minister TS Singhdev in the program of Vaish Samaj
वैश्य समाज के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

रायपुरः स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) ने कहा कि 90 में से 70 विधायकों वाली सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने वाले विधायकों के मन में राजनीतिक (political) बातें ही चल रही होंगी और वह अपनी अभिव्यक्ति (Expression) के बाद ही वापस आएंगे. स्वास्थ्य मंत्री राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित वैश्य समाज के एक कार्यक्रम (Vaish Samaj Programs) में पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) गए हुए थे.

वैश्य समाज के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

डेंगू के बढ़ते मामलों पर बीजेपी के आरोपों को बताया गलत

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डेंगू (Dengue) के बढ़ते मामलों पर बीजेपी के सभी आरोपों को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) लगातार काम कर रहा है. किसी भी तरह की कोई समस्या और समन्वय की कमी नहीं है. मैं अभी इसकी लेटेस्ट रिपोर्ट लूंगा. विभाग के साथ-साथ सब मिलकर काम कर रहे हैं. कलेक्टर, कमिश्नर, स्वास्थ्य विभाग सब काम करते हैं

रमन पर किया पलटवार

रमन सिंह को कुर्सी दौड़ में शामिल होने का मन कर रहा है. यह दबाब की राजनीति नहीं है. लोग और विधायक अपनी बात रखना चाहते हैं. प्रजातंत्र (Democracy) में इसकी छूट है. आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि प्रदेश में बघेल और सिंहदेव के बीच कुर्सी की जंग चल रही है. उसे राहुल गांधी को खत्म करा देना चाहिए. इसी मुद्दे पर मीडिया की तरफ से पूछे गए सवाल पर सिंहदेव ने यह बयान दिया.

आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली में बघेल खेमे के 35 विधायकों का लगा जमावड़ा

बघेल को जिम्मेदारी का किया स्वागत

सीएम बघेल को कई चुनावों में कई राज्यों में जिम्मेदारी मिली है. असम के बाद यूपी में उन्हें वरिष्ठ पर्यवेक्षक (Senior Supervisor) बनाया गया है. यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, 4 उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर हुए बदलाव

सरकार अस्थिर नहीं हो सकती

90 में 70 की सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती. सब लोग हाईकमान की बात पर काम कर रहे हैं. वह एक इंच इधर-उधर नहीं जाएंगे. राजनीतिक परिवेश के व्यक्ति कोई भी पर्सनल काम करते हैं तो उसमें राजनीति जुड़ जाती है. इसमें कुछ छिपाने की बात नहीं है. वह अपनी अभिव्यक्ति करके वहां से आएंगे

Last Updated : Oct 3, 2021, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details