रायपुरः स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) ने कहा कि 90 में से 70 विधायकों वाली सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने वाले विधायकों के मन में राजनीतिक (political) बातें ही चल रही होंगी और वह अपनी अभिव्यक्ति (Expression) के बाद ही वापस आएंगे. स्वास्थ्य मंत्री राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित वैश्य समाज के एक कार्यक्रम (Vaish Samaj Programs) में पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) गए हुए थे.
डेंगू के बढ़ते मामलों पर बीजेपी के आरोपों को बताया गलत
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डेंगू (Dengue) के बढ़ते मामलों पर बीजेपी के सभी आरोपों को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) लगातार काम कर रहा है. किसी भी तरह की कोई समस्या और समन्वय की कमी नहीं है. मैं अभी इसकी लेटेस्ट रिपोर्ट लूंगा. विभाग के साथ-साथ सब मिलकर काम कर रहे हैं. कलेक्टर, कमिश्नर, स्वास्थ्य विभाग सब काम करते हैं
रमन पर किया पलटवार
रमन सिंह को कुर्सी दौड़ में शामिल होने का मन कर रहा है. यह दबाब की राजनीति नहीं है. लोग और विधायक अपनी बात रखना चाहते हैं. प्रजातंत्र (Democracy) में इसकी छूट है. आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि प्रदेश में बघेल और सिंहदेव के बीच कुर्सी की जंग चल रही है. उसे राहुल गांधी को खत्म करा देना चाहिए. इसी मुद्दे पर मीडिया की तरफ से पूछे गए सवाल पर सिंहदेव ने यह बयान दिया.