रायपुर : छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं. रक्षित निरीक्षक, निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में एसआई, एएसआई और कांस्टेबल के तबादले हुए हैं. यह आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी हुए हैं. आदेश के मुताबिक कुल 318 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर (police transfer list in chhattisgarh)हुआ है. तबादला आदेश में राजधानी रायपुर के दर्जनभर थाना प्रभारियों को भी जिले से बाहर भेजा गया है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों के थाना प्रभारियों को राजधानी ट्रांसफर किया गया है.
छत्तीसगढ़ तीन सौ अट्ठारह पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर, पुलिस मुख्यालय ने सूची की जारी - police transfer list in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादले हुए (police transfer list in chhattisgarh) हैं. पुलिस मुख्यालय ने 318 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर की सूची जारी की है.
253 टीआई का तबादला : पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक (Raipur Police Headquarters released the list) प्रदेश भर से ढाई सौ से अधिक थाना प्रभारियों का तबादला हुआ है. राजधानी से आजाद चौक, देवेंद्र नगर, खमतराई, आमानाका, राजेंद्र नगर, कोतवाली, गंज, महिला थाना, मोवा, सरस्वती नगर थानों के प्रभारियों को बदला गया है. यह आदेश डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी किया है.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 18 आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां
चुनाव के मद्देनजर ट्रांसफर की बात : आज जारी आदेश के एक दिन पहले ही 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था. दूसरे दिन भी जारी आदेश के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है.आगामी चुनाव के मद्देनजर 3 साल से ज्यादा समय तक पोस्टिंग वाले 253 टीआई, 12 एसआई, 15 ASI और 7 हवलदार समेत 31 सिपाहियों के तबादले होने की बात भी गलियारों में चल रही है.