छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

राजधानी में बाशिंदों के लिए 'नासूर' मर्ज बना बूढ़ा तालाब का धरना

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब (old pond) पर बीते कई सालों से अलग-अलग संगठनों के धरना-प्रदर्शन (Protest) की वजह से कारोबारियों की फजीहत बढ़ गई है.

By

Published : Oct 12, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 5:48 PM IST

Raipur on old pond Strike
रायपुर बूढ़ा तालाब पर धरना

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते कई सालों से बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर आए दिन प्रदर्शन और धरना दिया जा रहा है. धरना-प्रदर्शन (Protest) का आयोजन होने से शहर के मुख्य बाजारों में ट्रैफिक जाम हो जा रहा है. शहर के कई मार्गों को डायवर्ट करना पड़ता है. प्रमुख बाजारों में आए दिन ट्रैफिक जाम (traffic jam) की स्थिति बनती है. इस तरह के हालात बनने से व्यावसायिक गतिविधियां (business activities) प्रभावित होती हैं. राजधानी में लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिलती रही है.

रायपुर में ट्रैफिक जाम

सराफा एसोसिएशन (Bullion Association) ने जिले के कलेक्टर और एसपी को बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल के बजाए दूसरी जगह धरना स्थल बनाए जाने की मांग की है. सराफा एसोसिएशन का कहना है कि जब भी कोई बड़ा आयोजन, प्रदर्शन, धरना होता है, बूढ़ा तालाब चौक से सप्रे स्कूल तक ट्रैफिक पुलिस बैरिकेडिंग करती है. मुख्य बाजार, सराफा बाजार, मालवीय रोड, जयस्तंभ की सड़कों पर जाम की स्थिति बनती है. यह स्थिति 3 से 4 घंटे के लिए बने रहती है, जिसकी वजह से व्यावसायिक गतिविधियां (business activities) भी प्रभावित होती हैं.

कवर्धा जल रहा है और मुख्यमंत्री इसको बता रहे छोटी घटना : राजकुमार राठी

डीएसपी ने कहा-कारोबारी भी नहीं हैं 'कम'

शहर में लगातार प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक जाम की स्थिति पर ट्रैफिक डीएसपी एसएस विंध्यराज (Traffic DSP SS Vindhyaraj) का कहना है कि सराफा बाजार अव्यवस्थित है. कुछ ही दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था है. लेकिन व्यापारी और ग्राहक उन जगहों पर अपनी गाड़ियों को पार्क ना करके गाड़ियों को अव्यवस्थित खड़ी कर देते हैं. जिसके कारण भी शहर के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक जाम होता है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details