रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते कई सालों से बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर आए दिन प्रदर्शन और धरना दिया जा रहा है. धरना-प्रदर्शन (Protest) का आयोजन होने से शहर के मुख्य बाजारों में ट्रैफिक जाम हो जा रहा है. शहर के कई मार्गों को डायवर्ट करना पड़ता है. प्रमुख बाजारों में आए दिन ट्रैफिक जाम (traffic jam) की स्थिति बनती है. इस तरह के हालात बनने से व्यावसायिक गतिविधियां (business activities) प्रभावित होती हैं. राजधानी में लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिलती रही है.
सराफा एसोसिएशन (Bullion Association) ने जिले के कलेक्टर और एसपी को बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल के बजाए दूसरी जगह धरना स्थल बनाए जाने की मांग की है. सराफा एसोसिएशन का कहना है कि जब भी कोई बड़ा आयोजन, प्रदर्शन, धरना होता है, बूढ़ा तालाब चौक से सप्रे स्कूल तक ट्रैफिक पुलिस बैरिकेडिंग करती है. मुख्य बाजार, सराफा बाजार, मालवीय रोड, जयस्तंभ की सड़कों पर जाम की स्थिति बनती है. यह स्थिति 3 से 4 घंटे के लिए बने रहती है, जिसकी वजह से व्यावसायिक गतिविधियां (business activities) भी प्रभावित होती हैं.