छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Third wave corona in chhattisgarh: नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग - नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव की तैयारी

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh Health Department) पूरी तरह से हरकत में आ गया है. कोरोना संक्रमित की इलाज के लिए राज्य में अलग-अलग कैटेगिरी के 9, 533 बेड्स की व्यवस्था की गई है. विभागीय अधिकारी कोविड से बचाव और इलाज सुविधाओं को लेकर लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

Preparation completed in Chhattisgarh on Kovid rescue
कोविड बचाव पर छत्तीसगढ़ में तैयारी पूरी

By

Published : Jan 5, 2022, 5:09 PM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सुविधाओं के विकास में स्वास्थ्य महकमा ने अपनी एंड़ी से चोटी की ऊर्जा झोंक दी है. अभी तक प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के लिए करीब 9, 533 बेड्स की सुविधा की गई है. इनमें ऑक्सीजन के 4426 बेड्स, आईसीयू के 907 बेड्स, एच्डीयू के 600 बेड्स और 36000 नार्मल बेड शामिल है. इन्हीं सुविधाओं में राज्य में 723 वेंटिलेटर की सुविधा है. इसके अलावा 76 ऑक्सीजन प्लांट को सक्रिय किया गया है और 37 ऑक्सीजन प्लांट पर काम चल रहा है. छत्तीसगढ़ में 8400 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा है.

कोविड बचाव पर छत्तीसगढ़ में तैयारी पूरी

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का कहर शुरू हो गया है. राज्य में लोग तेजी के साथ संक्रमित हो रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में एक हजार से भी ज्यादा नए संक्रमित मरीजों की पहचान से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप का माहौल है. एक ही दिन में संक्रमित तीन लोगों की मौत भी हो गई. डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन से लोग संक्रमित तो होंगे लेकिन इसकी सिवियरटी बहुत कम होगी. ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य विभाग की महामारी से बचाव को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन पी.के गुप्ता से बातचीत की. आप भी जानिए कि उन्होंने तैयारियों को लेकर क्या जानकारी दी?

छत्तीसगढ़ में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं, सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
रायपुर में भी तैयारी पूरी
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन पी.के गुप्ता ने बताया कि रायपुर जिला अस्पताल पंडरी में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां पूरी हैं. यहां पर 90 बिस्तर का इंतजाम किया गया है. दूसरी लहर के समय हमने आईसीयू वाला 18 बिस्तर का वार्ड बनाया था. वह भी पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा 22 बेड का प्रीफैबरीकेटेड वार्ड में 4 आईसीयू बेड है. बाकी ऑक्सीजन बेड है. कोरोना थर्ड वेव को लेकर हमने एक और वार्ड तैयार किया है. इसमें 50 बेड लगे हुए हैं. 50 में 10 बिस्तर आईसीयू के रहेंगे. इसके अलावा 10 बिस्तर हाई नोजल फ्लो ऑक्सीजन या ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के रहेंगे. तीनों वार्ड को ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए ऑक्सीजन प्लांट भी जिला अस्पताल में लगा हुआ है.

सूरजपुर में कोरोना के बढ़ते केस के बाद जिले की सीमाएं सील

आयुर्वेदिक कॉलेज में बच्चों के लिए इलाज की सुविधा
रायपुर की बात की जाए तो जिले में 6-7 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. यह रायपुर के एम्स, जिला अस्पताल, मेकाहारा, आयुर्वेदिक कॉलेज में लगाया गया है. मेकाहारा में आधुनिक चिकित्सा सुविधा के साथ 600 बिस्तर लगाए गए हैं. इसमें 100 बिस्तर आईसीयू के हैं. जिला अस्पताल में 90 बिस्तर की व्यवस्था है. आयुर्वेदिक कॉलेज में 40 बिस्तर हैं जिसमें से 20 आईसीयू बेड हैं. 20 ऑक्सीजन बेड है. रायपुर एम्स में भी 700 बिस्तरों की व्यवस्था है. जिसमें से 40 आईसीयू बेड है. स्वास्थ विभाग ने रायपुर में कोरोना तीसरी लहर को लेकर पर्याप्त व्यवस्था किया है. इसके अलावा आयुर्वेदिक कॉलेज में अलग से बच्चों का कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है जहां सिर्फ 14 साल तक के बच्चों को एडमिट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details