छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आज तीसरा दिन, यहां देखें पल-पल का अपडेट - धान खरीदी

third-day-of-paddy-purchase-in-chhattisgarh
धान तिहार

By

Published : Dec 3, 2020, 6:59 AM IST

Updated : Dec 3, 2020, 2:03 PM IST

14:00 December 03

अवैध धान के परिवहन पर सख्त गरियाबंद प्रशासन

सख्त गरियाबंद प्रशासन

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होते अवैध धान का परिवहन जिले में शुरू हो गया है. ओडिशा बार्डर से लगे होने की वजह से पड़ोसी राज्यों से सस्ते में धान लाकर यहां समर्थन मूल्य में खपाने का प्रयास किया जा रहा है. जिले में कोचिया एक्टिव हो गए हैं. इसे देखते हुए गरियाबंद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद हो गया है. पड़ोसी राज्य से आने वाले धान को रोकने कई तरह के प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं. जिले के एसपी भोजराम पटेल ने ओडिशा से आने वाले धान को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास के बारे में विस्तार से ETV भारत से चर्चा की. 

06:16 December 03

किसानों का आंदोलन हुआ खत्म

धमतरी केदुगली में 3 दिन से जारी किसानों का आंदोलन बुधवार को खत्म हो गया. क्षेत्र के सैकड़ों किसान परिवार 3 दिनों से सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. 3 दिन तक धमतरी नगरी रोड में चक्काजाम की स्थिति बनी हुई थी. किसान धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग कर रहे थे. किसानों की यह मांग काफी साल पुरानी है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था. लिहाजा किसानों ने मोर्चा खोल दिया था. किसानों ने सड़क जाम करने का फैसला लिया, जिसका असर भी 3 दिन में ही सामने आ गया. सरकार ने दुगली में एक धान खरीदी केंद्र खोलने की मंजूरी दी है. इसके लिए घोषणा करने खुद कलेक्टर ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे.

06:14 December 03

20 साल बाद गुलजार हुई कांकेर कृषि उपज मंडी

बुधवार को 20 साल बाद कांकेर की कृषि उपज मंडी फिर से गुलजार नजर आई. मंडी में किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे और मंडी कारोबार भी शुरू हुआ. सुभाष वार्ड रोड स्थित कृषि उपज मंडी में बुधवार को सुबह किसान नीलामी प्रक्रिया से फसल बेचने पहुंचे. व्यापारियों ने बोली लगाकर किसानों की फसल खरीदी. इससे किसानों में खुशी देखने को मिली.

06:12 December 03

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आज तीसरा दिन

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आज तीसरा दिन है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में मंगलवार 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हुई है. इसके लिए टोकन बंटने 27 नवंबर को ही शुरू हो गए थे. धान खरीदी के पहले दिन प्रदेश में 30 हजार 446 किसानों से 98 हजार 968 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. सभी जिलों में खरीदी के आंंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो सबसे अधिक धान खरीदी महासमुंद जिले में हुई.

Last Updated : Dec 3, 2020, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details