छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में ई-पास की अनिवार्यता खत्म, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में ई-पास की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. राज्य सरकार ने इस लेकर आदेश जारी किया है.

E Pass in Chhattisgarh
ई-पास की अनिवार्यता खत्म

By

Published : Aug 23, 2020, 8:20 PM IST

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्रायल ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर राज्य के अंदर और एक राज्य से दूसरे राज्य में व्यक्तियों के आवागमन पर लगी पाबंदी को हटा दिया है. इसके साथ ही ई-पास की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है.

आदेश की कॉपी

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. केंद्र सरकार ने शनिवार को इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किया.

आदेश की कॉपी

देश ने लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान आने-जाने में ढील दी गई थी. लेकिन उसके लिए ई-पास बनवाना आवश्यक था. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ई पास का नियम बनाया गया था. लॉकडाउन 4.0 के तहत नए नियम बनाए गए थे. जिसमें लोगों को जरूरी कामों के लिए आने जाने की अनुमति दी गई थी. भारत सरकार ने कोविड-19 ई-परमिट पास के लिए आवेदन करने के लिए एक वेबसाइट बनाई थी. वहीं राज्य सरकार ने भी इसके लिए व्यापक व्यवस्था की थी, ई-पास के लिए जिला प्रशासन की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने अब ये पांबदी हटा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details