रायपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सहदेव का गाना 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyar) सबकी जुबां पर छाया हुआ है. इस गाने को गाकर चर्चा में आए सहदेव को इतनी अधिक लोकप्रियता मिली कि रैपर बादशाह ने उन्हें अपने साथ गाने का मौका दिया. एक तरह से 'बचपन का प्यार' अब ब्रांड बन चुका है. अब इस ब्रांड को कई लोग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हुए भी दिख रहे हैं. ऐसा ही कुछ गुजरात के सूरत शहर की एक मिठाई की दुकान में भी देखने को मिला. रक्षाबंधन पर इस दुकान में 'बचपन का प्यार' मिठाई लॉन्च की गई.
रक्षाबंधन के बाद अब आने वाला समय त्योहारों का ही है. जन्माष्टमी, गणेश पूजा जैसे एक-एक के बाद एक कई पर्व, पूजा और त्योहरों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इसे देखते हुए गुजरात के सूरत जिले में स्थित 24 कैरेट मिठाई दुकान ने सुकमा के सहदेव के वायरल गाने बचपन के प्यार के नाम पर मिठाई लॉन्च की है. इस मिठाई की कीमत 880 रुपये किलो है. इस मिठाई की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि इसे ना सिर्फ खरीदने के लिए बल्कि देखने के लिए भी लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.
किसके बचपन का प्यार हैं 'कोहली'?, विराट को लेकर सहदेव ने किया ये खुलासा