छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर, नाइट कर्फ्यू लगेगा  ! - छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप दिखने लगा है. सोमवार को एक दिन में ही करीब 700 कोरोना मरीज मिलने के बाद सरकार हरकत में आई है. सभी कलेक्टर और एसपी को कोरोना की रोकथाम के लिए हरसंभव उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा है कि जरूरत पड़ने पर अधिकारी रात्रि कर्फ्यू का भी सहारा ले सकेंगे.

new guideline in chhattisgarh regarding corona infection
कोरोना संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ में नया गाइडलाइन

By

Published : Jan 4, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 6:26 PM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर भूपेश सरकार हरकत में आ गई है. सरकार ने सभी कलेक्टर और एसपी को हर संभव उपाय करने के लिए निर्देश दिए हैं. सरकार ने सभी जिलों में जुलूस, रैलियों और पब्लिक गैदरिंग, सभाओं, सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजन, धार्मिक आयोजन और खेलों के आयोजन पर रोक लगाने को कहा है. चार फीसदी और उससे अधिक कोरोना संक्रमित जिलों के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा स्वीमिंग पूल, सार्वजनिक स्थानों को भी बंद करने की हिदायत दी गई है.

corona blast in chhattisgarh police headquarter: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में कोरोना ब्लास्ट, 4 सीनियर IPS अफसर कोरोना संक्रमित

सभी DM और SP को सौंपा रात्रि कर्फ्यू का पॉवर

छत्तीसगढ़ सरकार ने रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट लॉकडाउन लगाने के निर्देश राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को दिए गए हैं. प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य करने की बात कही गई है.

सार्वजनिक स्थान और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क के उपयोग का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है. जिला प्रशासन को माइक्रो और मिनी कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश छत्तीसगढ़ सरकार ने दिए हैं. सभी रेलवे स्टेशन और सीमावर्ती क्षेत्रों में कोविड की रैंडम टेस्टिंग को अनिवार्य कर दिया गया है. होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर संचालित करने की भी बात कही गई है.

Last Updated : Jan 4, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details