रायपुर: कोरोना वायरस का संक्रमण 202 देशों के साथ विश्व महामारी के रूप में भारत में भी व्यापक स्तर पर फैल चुका है. इसकी रोकथाम के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है. सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में सी.डब्ल्यू सी. मेम्बर्स को बचाव और राहत पहुंचाने के लिए व्यापक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे कामों की समीक्षा भी की.
सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली CWC की बैठक, कोरोना पर चर्चा
कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CWC की बैठक ली. इस बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और सीएम भूपेश बघेल भी शामिल रहे.
सोनिया गांधी ने ली CWC की बैठक
इस बैठक में छत्तीसगढ़ से सीडब्ल्यूसी के सदस्य होने के नाते गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने शासकीय निवास से ऑनलाइन जुड़कर विशेष चर्चा में भाग लिया. गृहमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस बैठक में शामिल रहे.
Last Updated : Apr 23, 2020, 3:27 PM IST