रायपुर: राजधानी रायपुर में सोमवार रात सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार डिवाइडर में जा घुसी. इस हादसे में समाज कल्याण विभाग में कार्यरत असिस्टेंट डायरेक्टर रिचा शर्मा (Social Welfare Department Richa Sharma ) के पति विकास शर्मा की मौत हो गई है. यह हादसा भाठागांव इलाके में हुआ है. हादसे के बाद गम्भीर रूप से घायल विकास को वैदेही अस्पताल में भर्ती किया गया. उसके बाद उन्हें रामकृष्ण अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान विकास शर्मा ने दम तोड़ दिया है. Richa Sharma husband dies in road accident
सेंट्रल लॉक होने से कांच तोड़कर निकाला बाहर:पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव इलाके का है, जहां समाज कल्याण विभाग में पदस्थ अस्सिटेंट डायरेक्टर रिचा शर्मा के पति विकास शर्मा की कार डिवाइडर में जा घुसी. जिसके बाद कार सेंट्रल लॉक हो गई थी. स्थानीय लोगों ने कांच तोड़कर विकास को कार से बाहर निकाला. road accident in raipur