रायपुर : कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक के लिए कर दिया है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सिंधी समाज के युवाओं ने रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में रायपुर एसएसपी आरिफ शेख को मास्क सौंपा.
सिंधी युवा समाज के युवाओं ने एसएसपी को सौंपा मास्क - विधायक कुलदीप जुनेजा
सिंधी समाज के युवाओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरिफ शेख को मास्क सौंपा.
आरिफ शेख ने जानकारी दी कि ये मास्क ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस और जवानों को दिया जाएगा, जो कोरोना से बचाव के लिए करेगा और इससे पुलिस जवान भी सुरक्षित रहेंगे.
सिंधी युवा समाज के युवाओं को धन्यवाद दिया
सिंधी युवा समाज के युवाओं ने राजधानी के एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरिफ शेख को 500 मास्क सौंपा. इस मास्क के लिए रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने सिंधी युवा समाज के युवाओं को धन्यवाद दिया. साथ ही यह भी कहा कि इस तरह की सेवा कार्य में सिंधी युवा समाज हमेशा तत्पर रहता है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद राजधानी के जिला अस्पताल डीकेएस अस्पताल और मेकाहारा अस्पताल में भी मास्क का वितरण किया जाएगा. जिससे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हो सके.