छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

JEE की स्टेट टॉपर बनी राजधानी की श्रेया अग्रवाल - Chhattisgarh jee topper

राजधानी रायपुर की श्रेया अग्रवाल ने JEE की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में टॉप किया है. श्रेया 12वीं बोर्ड में दूसरे नंबर पर आई थी. श्रेया ने 492 ऑल इंडिया रैंक हासिल किया है.

Shreya Agrawal
श्रेया अग्रवाल

By

Published : Sep 12, 2020, 1:37 PM IST

रायपुर: JEE परीक्षा के परिणाम शुक्रवार देर रात जारी किए गए. इसमें रायपुर की श्रेया अग्रवाल ने 99.96 परसेंट अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ में टॉप किया है. देश के 55 टॉपर्स की सूची में श्रेया अकेली है. श्रेया ने 492 ऑल इंडिया रैंक हासिल किया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में गणित संकाय में 97 फीसदी अंक पाकर प्रदेश में दूसरे नंबर की टॉपर रही थी. JEE मेंस की परीक्षा में छत्तीसगढ़ के कुल 13 हजार 425 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.

JEE की स्टेट टॉपर

पढ़ें- जेईई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 24 छात्रों को मिले 100 प्रतिशत अंक

श्रेया से ETV भारत ने जब बात की तो उसने बताया कि उन्हें खुद भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके इतने अच्छे नंबर आए हैं. उन्होंने कहा कि वे रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई किया करती थी. इस दौरान उनके जो भी डाउट होते थे वे अपने शिक्षकों से क्लीयर करते थे. 12वीं में जब श्रेया ने टॉप किया तो उन्होंने कहा कि वे इंजीनियर बनना चाहती है और इसके लिए लगातार पढ़ाई कर रही है.

डाउट क्लीयर करते हुए बढ़े आगे

स्टेट टॉपर बनने के बाद श्रेया ने कहा कि सभी को रोज पढ़ना चाहिए जो भी गणित के सवाल होते हैं उन्हें हल करना चाहिए, सभी डाउड क्लियर करते हुए आगे की पढ़ाई करते रहना चाहिए. श्रेया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और टीचर्स को दिया है. श्रेया ने कहा कि ये जरूरी है कि हम शुरू से ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर ले, तो उस पर कैसे चलाना है ये निर्धारित हो जाएगा. उस ओर लगन से मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. श्रेया की मां का कहना है कि उसने बहुत मेहनत की थी इसे परिवार के लोग भी लगातार मोटिवेट करते रहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details