रायपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत है, जिससे कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. कोरोना संक्रमण से आम जन को बचाने में सभी विभाग के लोग अपने-अपने तरीके से काम में जुटे हुए हैं क्योंकि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
टोटल लॉकडाउन को दुकानदारों का मिला समर्थन राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने को लेकर शासन-प्रशासन आम जन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने की हिदायत दे रही है. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से होने वाली परेशानी के प्रति जागरूक करने की भी लगातार कोशिश कर रही है ताकि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके.
कोरोना संक्रमण से बचाव की हिदायत
अनलॉक 1 के बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और ये भूल रहे हैं कि कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है कोरोना से लड़ते हुए सभी को काम और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना है. आंकड़ों की बात करें तो भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 50 हजार के आस-पास पहुंच चुका हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 950 तक पहुंच चुका है.
पढ़ें-कांग्रेस की वादाखिलाफी को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी बीजेपी: विष्णुदेव साय
रविवार को टोटल लॉकडाउन का दिखा असर
वहीं शासन के आदेश के अनुसार रविवार को टोटल लॉकडाउन का असर बाजारों में देखने को मिला. यहां दुकानें बंद रहीं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए शासन ने रविवार के दिन टोटल लॉकडाउन रखने का फैसला किया है जिससे कि कोरोना संक्रमण का असर कम हो. दुकानदारों ने शासन को पूरा समर्थन देते हुए अपनी-अपनी दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा है.वहीं जरूरी सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह से लॉकडाउन का असर दिख रहा है.