छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: 370 निजी स्कूल बसों के साथ चालकों और परिचालकों की हुई फिटनेस टेस्ट - आरटीओ

पुलिस परेड ग्राउंड में आरटीओ और यातायात विभाग द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के सभी स्कूल बसों की जांच की गई. जिसमें कई बसों में कमियां पाई गई है.

स्कूल बस जांच शिविर

By

Published : Jul 8, 2019, 9:04 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में स्कूल बसों की फिटनेस टेस्ट का किया जा रहा है. जांच में अनफिट बसों की परमिट रद्द करने की बात कही जा रही है. रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड में बसों की जांच के लिए आरटीओ और यातायात विभाग की तरफ से जांच शिविर का आयोजन किया गया.

रायपुर में दो चरणों में स्कूल वाहनों की जांच होनी थी. पहले चरण में 30 जून को स्कूल बसों की जांच की गई थी. इसके बाद रविवार को दूसरे चरण में 370 स्कूल बसों की जांच की गई. जांच शिविर में गाड़ियों की मैकेनिकल जांच, दस्तावेजों की जांच और चालक की फिटनेस की जांच की गई. हाइकोर्ट के आदेश के बाद बसों के साथ चालकों का नेत्र परिक्षण के साथ आरटीओ और एमटीओ की जांच की जा रही है.

बसों के साथ चालक और परिचालक का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके लिए अलग से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को बुलाया गया था. स्कूल बसों के चालक और परिचालक के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनको फिटनेस सर्टिफिकेट दिया गया. इस स्वास्थ्य परीक्षण में चालक और परिचालक के आंख, ब्लड प्रेशर, शुगर जैसे कई तरह की जांच की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details