रायपुर: राजधानी रायपुर के यूनियन बैंक में करोड़ों का घपला हुआ है. प्रियदर्शनी नगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में 5 करोड़ 59 लाख का घपला हुआ है. बैंक का सीनियर कैशियर गायब है. उसका मोबाइल भी बंद है. आरोप है कि बैंक का कैशियर ही करोड़ों रुपयों का घपला कर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. (Scam of crores in Union Bank )
रायपुर प्रियदर्शनी नगर यूनियन बैंक में करोड़ों की हेराफेरी:राजधानी रायपुर के प्रियदर्शनी नगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब बैंक शाखा का कैश बैंक के करेंसी चेस्ट में भेजा जा रहा था. कैश की गिनती की गई तो उसमें दस्तावेजों के आधार पर करीब 5 करोड़ 60 लाख रुपये कम थे, जबकि रिकॉर्ड बिलकुल सही था. कैश बुक और कैश में भारी अंतर देख बैंक के आला अफसर दंग रह गए. अफसरों ने आनन-फानन में पूरा हिसाब चेक किया. इसी बीच पता चला कि कैश का हिसाब रखने वाला बैंक का खजांची व क्लर्क किशन बघेल 25 मार्च के बाद से गायब है. वह ड्यूटी पर भी नहीं आ रहा है. उसके बाद बैंक अफसरों ने राजेन्द्र नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई.