रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच राजधानी रायपुर में आज लॉकडाउन की आखिरी तारीख है. इस विषय पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने आम लोगों से लॉकडाउन के बाद सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने जिला प्रशासन से लॉकडाउन के बाद बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की बात कही है.
पढ़ें-राजधानी में लॉकडाउन का अंतिम दिन आज, बाजार खोले जाने को लेकर हो सकता है आदेश जारी
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार ने कुछ जिलों में पूर्ण लॉकडाउन घोषणा की थी. 6 अगस्त को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के समय केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन को कार्ययोजना बनाने की जरूरत है. कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिग का गंभीरता से पालन करना जरूरी है. कोविड 19 को लेकर केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए गाइडलाइन का पालन बेहद जरूरी है.