छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बाद आम जनता निभाए अपनी जवाबदारी:संजय श्रीवास्तव - Corona in Raipur

राजधानी रायपुर में आज लॉकडाउन खत्म हो रहा है. इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव जिला प्रशासन से लॉकडाउन के बाद बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने और लोगों से सतर्कता बरतने की बात कही है.

sanjay-srivastava
संजय श्रीवास्तव

By

Published : Aug 6, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 1:33 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच राजधानी रायपुर में आज लॉकडाउन की आखिरी तारीख है. इस विषय पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने आम लोगों से लॉकडाउन के बाद सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने जिला प्रशासन से लॉकडाउन के बाद बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की बात कही है.

पढ़ें-राजधानी में लॉकडाउन का अंतिम दिन आज, बाजार खोले जाने को लेकर हो सकता है आदेश जारी

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार ने कुछ जिलों में पूर्ण लॉकडाउन घोषणा की थी. 6 अगस्त को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के समय केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन को कार्ययोजना बनाने की जरूरत है. कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिग का गंभीरता से पालन करना जरूरी है. कोविड 19 को लेकर केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए गाइडलाइन का पालन बेहद जरूरी है.

'कोरोना के साथ जीने की डालनी होगी आदत'

संजय श्रीवास्तव ने कहा आम लोगों को भी अपनी जवाबदारी निभाने की जरूरत है. कोरोना के संकट के साथ अब जीने की आदत डालनी होगी. कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुआ है, अभी खतरा और भी ज्यादा है. लोग लॉकडाउन के बाद भी सभी नियमों को गंभीरता से लें.

आज खत्म होगा लॉकडाउन

राजधानी में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन है. इसे लेकर रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन शहर के कारोबारियों के साथ दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया था. शासन ने लॉकडाउन का निर्णय कलेक्टर पर छोड़ दिया है.बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के साथ लॉकडाउन के संबंध में चर्चा की थी. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि रायपुर सहित अन्य जिलों में टोटल लॉकडाउन नहीं होगा, यह बैठक में तय किया गया है. संक्रमण की स्थिति को देखते हुए नियम बनाने का निर्णय जिला कलेक्टर लेंगे.

Last Updated : Aug 12, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details